अनुकूले विधौ देयं एतः पूरयिता हरिः ।
प्रतिकूले विधौ देयं यतः सर्वं हरिष्यति ॥
भावार्थ:- तकदीर अनुकुल हो तब दान देना चाहिए क्यों कि सब देनेवाला भगवान है । तकदीर प्रतिकुल हो तब भी देना चाहिए क्यों कि सब हरण करनेवाला भी भगवान ही है !
बुधवार, 1 जुलाई 2015
।। धन ।।
दातव्यं भोक्तव्यं धनविषये संचयो न कर्तव्य:
पश्येह मधुकरीणां संचितार्थ हरन्त्यन्ये ।।
दान कीजिए या उपभोग लीजिए ,धन का संचय न करें देखिए , मधुमक्खी का संचय कोई और ले जाता है ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें